नई दिल्ली, जून 23 -- राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक चार साल की बच्ची को किडनैप कर लिया गया। ये घटना दिल्ली के चांदनी महल इलाके की है। बच्ची की मां पानी लेने गई, जब वो वापस आई तब वहां बच्ची नहीं थी। बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ घर से बाहर निकली थी। परिजनों ने आशंका जताई कि उनकी नन्हीं बेटी को कोई उठा ले गया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी बच्ची को भिखारी बनाकर बेचने की फिराक में थी।सीसीटीवी की नजर और पुलिस की सतर्कता दिल्ली पुलिस ने फौरन कमर कसी और चांदनी महल थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। डिप्टी कमिश्नर निधिन वल्सन ने इंस्पेक्टर महावीर प्रसाद और सब-इंस्पेक्टर आकाश के नेतृत्व में एक तेज-तर्रार टीम बनाई। इस टीम ने इलाके के 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और बच्ची को दिल्ली गेट की ओर अके...