दुमका, जुलाई 27 -- दुमका। प्रतिनिधि। पानी लेने के विवाद में हुई मारपीट के आरोपी को मुफस्सिल थाना की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी प्रकाश हेम्ब्रम थाना क्षेत्र के मुड़भंगा गांव निवासी है। पुलिस ने गांव के ही हरिशंकर हेम्ब्रम के लिखित शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आवेदन में पीड़ित परिवार ने बताया कि उसकी पत्नी गांव में लगे सरकारी चापाकल से पानी लेने गई। इसी बीच आरोपी ने मना किया, लेकिन उसकी पत्नी फुलमुनी सोरेन पानी लेने लगी। इसी दौरान आरोपी ने पत्नी के साथ मारपीट की। पुलिस मामले में थाना कांड संख्या 110/ 25 के तहत बीएनएस की धारा 126 (2),115 (2), 109 (2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...