गौरीगंज, जुलाई 21 -- गंभीर रूप से घायल छह लोग जिला अस्पताल रेफर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने किया थाने पर प्रदर्शन शुकुल बाजार। संवाददाता थाना क्षेत्र के शिवली गांव में रविवार की सुबह खेत में पानी लगाने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्ष से आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने छह घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुकुल बाजार थाने के सामने प्रदर्शन कर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। एक पक्ष के बिंद्रा प्रसाद तिवारी का कहना है कि उनके परिजन खेत में पानी लगा रहे थे। तभी नरेन्द्र बहादुर सिंह पक्ष के लोगों ने अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के नरें...