रांची, अप्रैल 24 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को पार्टी के कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस अमानवीय हमले ने देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और केंद्र सरकार को इस पर कठोर निर्णय लेने की जरूरत है। भट्टाचार्य ने दो टूक शब्दों में कहा आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत सरकार जो भी कड़ा कदम उठाएगी, झामुमो उसके साथ खड़ा है। पूरा देश सरकार के साथ है। अब पानी रोकने से कुछ नहीं होगा, आतंकवाद को कारगर ढंग से रोकना होगा। उन्होंने कहा कि आतंक और आतंकी के कोई धर्म और जाति नहीं होते हैं, लेकिन इस तरह की आतंकी घटना को अब हम संयोग और प्रयोग दोनों दृष्टि से देखते ...