नई दिल्ली, मार्च 12 -- अपनी हड़कतों से चर्चा में बने रहने वाले जनता दल यूनाइटेड(जेडीयू) के विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। होली मिलन के मंच पर मस्ती से थिरकते गोपाल मंडल ने सारी हदें पार कर दी। नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक गोपाल मंडल ने ऐसा होली गीत गाया कि मंच पर मौजूद महिला कलाकारों ने शर्म से मुंह छिपा लिया। इससे पहले उन्होंने एक महिला डांसर का हाथ पकड़कर ठुमके लगाए और कई बार उसे टच किया। इतना हीं नहीं विधायक ने अपने हाथ से डांसर के गाल पर पांच सौ का नोट चिपका दिया। जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो कहा डांस क्या हम तो रोज चुम्मा लेते हैं, कभी इसको, कभी उसको।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...