नई दिल्ली, जून 27 -- सोशल मीडिया पर जब एक ही काम कई सारे लोग करने लगते हैं तो वो ट्रेंड में आ जाता है। इन दिनों ज्यादातर रील्स में आप देख रहे होंगे कि लोग पानी में हल्दी डालकर वीडियो बना रहे हैं। इस तरह हल्दी को पानी में घोलकर देखने का क्या मतलब है। अगर आप समझ रहे हैं कि ये फालतू का काम है तो पूरी तरह से गलत हैं। दरअसल, पानी में हल्दी को घोलकर एक खतरनाक कंपाउंड का पता लगाया जा सकता है।क्या है वायरल ट्रेंड इन दिनों लोग पानी में हल्दी डालकर उस पर फ्लैश लाइट डाल रहे हैं। जिससे कि स्पार्कलिंग मोमेंट को कैप्चर कर सकें। ज्यादातर लोग इस वीडियो को बच्चों के साथ बना रहे हैं और बच्चे भी इसे देखकर काफी खुश हो रहे हैं। लेकिन ये वायरल ट्रेंड आपको हल्दी की मिलावट पता करने में भी मदद कर सकता है। जानें कैसेहल्दी की मिलावट का पता चल जाएगा पानी में हल्दी घ...