नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- वीवो से जुड़े ब्रैंड iQOO का नया फ्लैगशिप फोन iQOO 15 जल्द ही चाइनीज मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है और कंपनी लगातार इस फ्लैगशिप फोन से जुड़ी नई जानकारियां शेयर कर रही है। iQOO 13 के सक्सेसर के तौर पर आने वाला यह फोन कई दमदार फीचर्स और अपग्रेड्स के साथ मार्केट में एंट्री करेगा। अब कंपनी ने कन्फर्म किया है कि iQOO 15 को IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, साथ ही इसमें नई जेनरेशन का 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। iQOO ने चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर बताया है कि iQOO 15 को डुअल IP रेटिंग मिली है। IP68 के साथ फोन पूरी तरह डस्टप्रूफ होगा और इसे पानी में लगातार डूबे रहने पर भी नुकसान नहीं पहुंचेगा। इसी तरह IP69 रेटिंग स्मार्टफोन को हाई-टेम्परेचर और हाई-प्रेशर वॉटर जेट्स से भी सेफ बनाती है। इसका मतलब है ...