मुजफ्फर नगर, जून 24 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरनगर में बारिश के तेज बहाव में बहे तीन साल के मासूम का सुराग नहीं लगा है। पुलिस व प्रशासनिक टीम ने बच्चे की तलाश के लिए तलाब में दो पम्पिंग सैट लगाकर पानी निकलवाना शुरु कर दिया है। वही 25 मजूदरों को गिंदगी से अटे तलाब की सफाई करने का ठेका दिया है। काफी प्रयास के बाद भी बच्चे का कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा है। वहीं तीन दिन से परिवार गमजदा है। शनिवार को गांव शेरनगर में सुबह लगभग साढे 8 बजे राहुल प्रजापति का तीन साल का बेटा अवि बारिश के तेज बहाव में नाले में बह गया। नाला गांव से बाहर मात्र 100 मीटर की दूरी पर गिदंगी से अटे तलाब में खुलता है। पिछले तीन साल से कई गोताखोर, पोखलेन मशीन लगाकर बच्चे की तलाश कराई गयी है। वहीं हापुड से भी फ्लड टीम को भी बुलाया गया, लेकिन बच्चे का कोई सुराग हाथ न...