बिजनौर, अगस्त 17 -- दो दिन पहले नाले में मिले मृतक युवक की पीएम रिपोर्ट में पानी में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। चार दिन तक लापता युवक का शव 14 अगस्त को काशीराम आवास कॉलोनी के नाले से बरामद हुआ था। मृतक की पहचान मोहल्ला जोशियान निवासी 23 वर्षीय अर्जुन जोशी पुत्र योगेंद्र जोशी के रूप में हुई थी। पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पीएम रिपोर्ट मृतक की मौत पुष्टि नाले के पानी में दम घुटने से हुई है। उधर कोतवाल राजेश चौहान का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...