इंदौर, जनवरी 2 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत हो गई। इस मामले की शुरुआती जांच में पीने के पानी में सीवर वाला बैक्टीरिया पाया गया है। जांच में पाया गया है कि बीमार हुए और मृतकों में उल्टी-दस्त का कारण सीवर में पाया जाने वाला बैक्टीरिया ही है।पानी में कौन सा बैक्टीरिया मिली जानकारी के अनुसार, टेस्ट में दूषित पानी में विब्रियो कॉलेरी, शिगेला और ई.कोलाई बैक्टीरिया पाए गए हैं। ये सभी बैक्टीरिया पेट के इन्फेक्शन का कारण बनते हैं। पेट में इन बैक्टीरिया के इन्फेक्शन से उल्टी और दस्त शुरू हो जाती है। जो मौत की वजह भी बन सकती है। इंदौर में डायरिया का यह आउटब्रेक भागीरथपुरा इलाके में हुआ है। इस आउटब्रेक के बाद इलाके में पानी की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं भी पैदा हो गई हैं। खासकर इंदौर जैसे देश के सबसे साफ शहर का खि...