गोरखपुर, जनवरी 30 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। साहबगंज किराना मंडी में नाली निर्माण की गुणवत्ता और निर्माण की धीमी गति से व्यापारियों में आक्रोश है। निर्माण की धीमी रफ्तार की वजह से दुकानों के सामने जलभराव हो रहा। वहीं ठेकेदार आरसीसी नाली का निर्माण के लिए पानी में ही ढलाई कर रहा है। इससे नाली की गुणवत्ता भी सवालों के घेरे में है। साहबगंज मंडी में करीब 120 मीटर लंबाई में नाली निर्माण का काम चल रहा है। ठेकेदार ने चार दिनों पहले आरसीसी नाली की ढलाई की थी। पानी में ही ढलाई करने के कारण बुधवार को जब उसे खोला गया तो नाली निर्माण धवस्त हो गया। उसके बाद ठेकेदार में आनन फानन में दोबारा ढलाई कराई। लेकिन इस बार भी पानी निकाला नहीं गया। असल में नाली का पानी पहले ही दुकानों के सामने फैला हुआ है। उधर इस बाबत पूछने पर पार्षद अवधेश अग्रहरी ने बताया कि 1...