लखीमपुरखीरी, जनवरी 30 -- लखीमपुर। शहर के मोहल्ला नई बस्ती में रहने वाले समीर की मौत पानी में डूबने की वजह से हुई है। उसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं पाया गया है। समीर का शव घर के पास ही पानी भरे नाले से बरामद हुआ था। परिजनों ने कोतवाली गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। शहर के मोहल्ला नई बस्ती में रहने वाला 27 वर्षीय समीर अहमद मंगलवार की रात जिला अस्पताल के गेट पर गया था। वहां उसका कुछ युवकों से विवाद हो गया। युवकों ने उसको मारने के लिए दौड़ाया, वह बचने के लिए घर की तरफ भागा और लापता हो गया। सुबह उसका शव घर के पास ही पानी भरे नाले से बरामद हुआ। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजन कोतवाली गेट पर आए और शव रखकर प्रद...