बरेली, जुलाई 25 -- पानी में डूबने से हुई थी मजदूर की मौत, सूखे पड़े तालाब में पड़ा मिला था शव नवाबगंज। बहोरनगला गांव के मज़दूर की पानी में डूबने से मौत होने की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आयी है। जबकि उसका शव जिस तालाब में पड़ा मिला था। उसे कुछ दिन पूर्व ही खोदा गया था और वह सूखा हुआ था। वही मजदूर के पिता ने उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। कस्बे के मोहल्ला बहोर नगला निवासी मजदूर शिव शंकर 12 दिन पूर्व मज़दूरी के लिए जाने की बात कह कर घर से निकले थे। जिसके बाद वह कहीं लापता हो गए थे। तीन दिन पूर्व मोहल्ले के ही कब्रिस्तान के पीछे सूखे पड़े तालाब में उसका शव पड़ा मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी...