अमरोहा, जनवरी 16 -- नौगावां सादात, संवाददाता। संदिग्ध हालत में लापता हुए ई-रिक्शा चालक मूनिस की मौत पानी में डूबने से हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को सुपुर्दे खाक कर दिया है। मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं की गई है। घरेलू विवाद में मृतक के आत्महत्या किए जाने की चर्चा है। जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय मृतक मूनिस थाना क्षेत्र के गांव जाझरू निवासी रईस खां का बेटा था। उनके परिवार में अब पत्नी अकबर बेगम के अलावा एक बेटा लुकमान और एक बेटी महक है। तीन भाई-बहनों में मूनिस सबसे बड़ा था और वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। दो साल पहले उसकी शादी जोई निवासी सना के साथ हुई थी। उसके परिवार में एक साल का बेटा अरहान है। पुलिस के मुताबिक परिवार में हुए झगड़े के बाद बीती छह जनवरी की सुबह मूनिस नाराज होकर घर से चला गया था, इसके बाद वह ...