भागलपुर, सितम्बर 17 -- भागलपुर। शाहकुंड थाना क्षेत्र के रहने वाले सीलो मंडल की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक की पत्नी उग्गी देवी ने मायागंज स्थित अस्पताल परिसर में पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके पति नहाने की बात कह घर से निकले थे। नहाने के दौरान वे डूबने लगे। उन्हें किसी तरह पानी से निकाला गया। इलाज के लिए मायागंज लाया गया जहां 15 सितंबर को डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...