गोपालगंज, अक्टूबर 12 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। शहर के दरगाह मोहल्ले में रविवार की दोपहर पानी में डूबने से दो साल की एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। बताया जाता है कि बच्ची घर के दरवाजे पर खेल रही थी। इसी दौरान वह पास के छाड़ी नदी में जा गिरी , जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ था। कुछ देर बाद जब परिजनों ने उसे नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद बच्ची उसी पानी भरे गड्ढे में मिली। परिजन उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृत बच्ची दरगाह मोहल्ला निवासी सोहैल खान की दो वर्षीय पुत्री समीरा खातून बताई जाती है। इस घटना से परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...