पूर्णिया, अगस्त 17 -- रूपौली, एक संवाददाता। पानी में डूबने से एक तेरह वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। वह लक्ष्मीपुर छर्रापाट्टी पंचायत के छर्रापाट्टी पांचो टोला निवासी चंदन शर्मा की पुत्री रेशमा कुमारी थी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए शव का को पोस्टमार्टम में भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बीते शुक्रवार के दिन मवेशी का चारा लेकर आने के क्रम में घर के समीप ही बाढ़ के पानी में पैर फिसलने से वह डूब गई। जब तक उसे पानी से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...