बांका, सितम्बर 17 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सरारी नदी में जिउतिया के दिन स्नान के दौरान डूबने से तीन किशोरियों की हुई मौत मामले में थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। यूडी केस मृतका प्रिया कुमारी और साक्षी कुमारी के पिता दामजोर तांती टोला निवासी संजीत तांती ने दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि जिउटिया पर्व के दिन गांव की सभी महिलाओं के साथ उनकी पत्नी और पुत्री प्रिया कुमारी और साक्षी कुमारी भी नदी नहाने गई थी। साथ में दामजोर तांती टोला गांव के ही दिवाकर तांती की पुत्री ऋतु कुमारी भी गई थी। तीनों लड़कियां नहाने के क्रम में पैर फिसल जाने से पानी में डूब गई। लोगों ने तीनों को निलकालने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन नहीं बचाई जा सकी। तीनों लड़कियां की मौत पानी में डूबने से हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...