नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- Honor Power 2: ऑनर अपना अगला बड़ी बैटरी वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Honor Power 2 की, जो पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है। लॉन्च से पहले, कंपनी धीरे-धीरे इसके खास फीचर्स का खुलासा कर रही है। ऑनर ने अभी-अभी Honor Power 2 के लिए एक नया टीजर जारी किया है। ब्रांड का अपकमिंग स्मार्टफोन जल्द ही चीन में लॉन्च होने वाला है, और लेटेस्ट इमेज पोस्टर से पता चलता है कि इसमें मौसम से बचाव के लिए हाई एंड IP रेटिंग होगी। यह ऑनर का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन होगा। यह iPhone 17 Pro जैसा दिखता है। तो आइए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर.Honor Power 2 का टीजर कंपनी ने अपने लेटेस्ट टीजर में कंफर्म किया है कि Power 2 में IP68, IP69 और IP69K रेटिंग होगी। यानी फोन की बॉडी डस्टप्रूफ है, जो पानी में डूबने और...