भभुआ, अगस्त 16 -- जलनिकासी का प्रबंध नहीं होने से कार्यालय के चारों ओर जमा है पानी बोले बीडीओ, नया भवन बनने वाला है, इसलिए कुछ दूसरा काम नहीं हो रहा है (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित चकबंदी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को अधिकारी व कर्मी पानी में खड़ा होकर झंडोतोलन किए और तिरंगा को सलामी दी। जलनिकासी का प्रबंध नहीं किए जाने से इस कार्यालय के चारों तरफ वर्षा का पानी जमा है। इसी पानी से होकर किसान, कर्मी व अधिकारी दफ्तर में आते-जाते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर भी उन्हें पानी में ही ध्वजारोहण समारोह में भाग लेना पड़ा। इस संबंध में बीडीओ दृष्टि पाठक ने बताया कि मुख्यालय परिसर में नया सिरे से विभिन्न विभागों का कार्यालय भवन का निर्माण कराया जाना है। जून माह में ही निर्माण कार्य शुरू होने वाला था। पता नहीं संवेदक द्...