दरभंगा, सितम्बर 6 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी दिनेश राम के दो दिनों से लापता पुत्र संदीप कुमार (12) का शव शुक्रवार की सुबह उनके घर के पास कोड़ी नदी की उपधारा में उपलाता मिला। शव पर नजर पड़ते लोगों के बीच हड़कंप मच गया। किशोर की दो दिनों से तलाश कर रहे परिजनों को उसकी मौत की खबर मिलने पर उन लोगों के बीच कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को जब्त कर डीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया। मृतक के परिजन कैलाश कुमार राम ने बताया कि संदीप गत तीन सितंबर को शाम करीब सात बजे घर से निकला था। कई घंटों बाद तक घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू की गई थी। उसके लापता होने की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह पानी में एक शव के उपलाने की सूचना मिली। शव संदीप का ही था। उन्होंने बताया कि वह शौच...