अमरोहा, मई 31 -- नहर के पुल पर रील बनाते वक्त डूबे युवक का शव पानी में उतराता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। हालांकि बाद में परिजनों की सहमति पर कानूनी कार्रवाई किए बिना ही शव उन्हें सौंप दिया गया। गौरतलब है कि बीते बुधवार को क्षेत्र के गांव गादीखेड़ा में नहर के पुल पर रील बनाते वक्त नौगावां सादात क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर सराय निवासी 20 वर्षीय पिंकू संतुलन बिगड़ने पर नहर के तेज बहाव में बह गया था। उसे एसडीआरएफ टीम लगातार मोटर बोट की मदद से तलाश कर रही थी। गुरुवार देर शाम ग्रामीणों ने पिंकू के शव को गांव बेरखेड़ा के पास पानी में उतराता हुआ देखा, सूचना पुलिस को दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उधर परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मृतक...