वाराणसी, जुलाई 23 -- रोहनिया, संवाद। पानी मिली अंग्रेजी शराब बेचने के आरोप में राजातालाब पुलिस ने दुकान ठेकेदार और सेल्समैन पर केस दर्ज किया है। आरोपी कबाड़ी की दुकान से या सड़क पर फेंकी उसी ब्रांड की बोतलें बीनकर लाते थे। उसमें पानी मिली शराब भरकर नकली ढक्कन लगा देते थे। इन पर उन क्यूआर कोड का इस्तेमाल करते जो कोई अन्य वहां निकालकर फेंक देता था। मामले में ठेकेदार और सेल्समैन को हिरासत में ले लिया गया है। आबकारी निरीक्षक अमित राय ने राजातालाब में छापेमारी कर बच्छांव के विशोखर निवासी विनोद जायसवाल की दुकान पर चेंकिंग की। तीव्रता मापने पर फर्जीवाड़ा सामने आया। जांच में पता चला कि सेल्समैन सोनभद्र निवासी केशव प्रसाद पुरानी शराब की बोतलें कबाड़ियों से खरीदता या कहीं से बीन कर लाता था। इंपीरियल ब्लू व्हिस्की, रायल स्टैग व्हिस्की और आइकोनिक व्ह...