अल्मोड़ा, नवम्बर 5 -- धूराफाट में ग्रामीणों का क्रमिक अनशन दसवें दिन भी जारी रहा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कुंए का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक पानी ऊपर गांव तक नहीं पहुंचता धरना चलता रहेगा। बयेड़ी पेयजल पंपिंग योजना का चार साल पहले निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन आज तक योजना बनकर तैयार नहीं हो सकी है। इससे ग्रामीण आंदोलन पर हैं। किसान विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडेय ने कहा कि विभागों की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों को भरोसा नहीं है। जब तक कार्य विधिवत रूप से शुरू नहीं हो जाता और पानी ऊपर गांव तक नहीं आता, तब तक वह लोग धरने पर डटे रहेंगे। उनके धरने से कार्य में कोई बाधा नहीं पहुंचेगी। अनशन पर हंसादत्त पांडे, इंद्र राम, नंद राम, खीम राम, कमलेश पांडेय, खीम राम, मुकेश पांडेय, नीर...