बागपत, मई 3 -- शहर की माता कालोनी में पानी मांगने पर युवक को उसकी पत्नी, सास और साली ने लाठी-डंड़ों से हमलाकर घायल कर दिया गया। इतना ही नहीं तीनों ने नुकीले हथियार से उसकी पीठ भी गोद दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। मामला कालोनी निवासी नाजिम ने बताया कि उसकी पत्नी महरजहां ने अपनी मां और अपनी बहन को भी जबरदस्ती घर में रखा हुआ है। तीनों आए दिन उसके साथ अभद्रता करती रहती है और उसे घर से भगाकर मकान बेचकर भागना चाहती है। गत दिवस सुबह के समय वह मजदूरी से घर वापस आया और हाथ धोने के लिए पत्नी महरजहां से पानी मांगा, तो पत्नी ने गाली गलौच करनी शुरू कर दी। इसके बाद पत्नी ने अपनी मां साहिला खातून और अपनी बहन हुसनजहां के साथ मिलकर लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर डाली। जिसमें वह घायल हो गया। नाजिम का आरोप है कि त...