संवाददाता, अगस्त 30 -- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रानीडीहा स्थित बसंत विहार कॉलोनी में शुक्रवार की दोपहर पानी मांगने के बहाने दो महिलाएं एक घर में घुस गई और घर में मौजूद शिक्षक की मां को बंधक बना लिया। उन्हें कमरे में ले जाकर उनका हाथ-पांव और मुंह बांध दिया। इस बीच किसी के आने की आहट पाकर दोनों महिलाएं मौके से भाग निकलीं। दोपहर में जब बेटी स्कूल से घर पहुंची तो मां को बंधा देखकर आवाक रह गई। रस्सी खोलने के साथ ही घटना की जानकारी अपने भाई व कैंट थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसी टीवी की मदद से जांच शुरू कर दी है। बसंत विहार कॉलोनी निवासी गौरव मिश्रा, रावतपार स्थित स्कूल में शिक्षक हैं। 2021 में उनके पिता मनोज मिश्रा का निधन हो चुका है। गौरव पढ़ाने स्कूल गए थे और उनकी बहन गरिमा पढ़ाई के लिए स्कूल गई थी। दोपहर करीब दो बजे जब ग...