लखनऊ, मई 12 -- लखनऊ, संवाददाता। मड़ियांव में पीने का पानी मांगने के बहाने घर में घुसकर महिला से युवक ने छेड़छाड़ की। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपित धक्का देकर भाग निकला। पीड़िता की तहरीर पर मड़ियांव पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है। मड़ियांव निवासी पीड़िता के मुताबिक उनके पति की मौत हो चुकी हैं। पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया कि शनिवार को वह घर में अकेली थी। दोपहर एक बजे पड़ोस में रहने वाला पंकज लोधी पीने के लिए ठंडा पानी लेने उनके घर आया। उन्होंने फ्रिज से पानी की बोतल निकालकर उसे दे दी। पानी की बोतल निकालकर उसे दे दी। इस बीच आरोपित पंकज उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। उन्होंने विरोध जताया तो वह मारपीट करने लगा। शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आते देख आरोपित पंकज उन्हें धमकाते हुए भाग निकला। इंस्पेक्टर मड़ियांव के मुताबिक मुकदमा दर...