जहानाबाद, अगस्त 30 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर शहर के ब्रह्मर्षी नगर मोहल्ला में घर में घुसकर महिला से अपराधियो ने सोने का चैन छीन लिया। घटना शनिवार दोपहर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मखदुमपुर गुलाबगंज रोड पर स्थित दीन बंधु शर्मा के घर में हुई है। पीड़ित महिला मुकेश शर्मा की पत्नी है, जो नौगढ़ गांव की रहने वाली है और किराए पर रहती है। वह मकान के बरामदे में बैठी थी तभी गेट पर एक मारुति सुजुकी गाड़ी रुकी। उससे दो आदमी निकले और पीने के लिए ठंडा पानी मांगा। मानवता के नाते महिला घर के अंदर से ठंडे पानी का बोतल लेकर आई। एक आदमी पानी का बोतल लिया और दूसरे आदमी ने गले से चेन छीन लिया। बोतल फेककर दोनों आदमी गाड़ी पर सवार हो गए और जहानाबाद की ओर भाग गए। दिनदहाड़े घर में आकर हुई इस तरह की घटना से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। लो...