वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 23 -- यूपी के गोरखपुर स्थित पीएसी की 26 वीं बटालियन में ट्रेनिंग ले रही महिला प्रशिक्षुओं ने बुधवार की सुबह कैंप के प्रशासनिक भवन पर जमकर हंगामा किया। गुस्से में ट्रेनिंग कैंप से बाहर आकर सड़क पर बैठ गईं लड़कियां फूट-फूटकर रोने लगीं। कई प्रशिक्षुओं ने अपने माता-पिता को फोन कर रो-रोकर अपना दर्द सुनाया। कहा कि यहां बाकी चीजों की शिकायत तो दूर पानी भी मांगो तो गालियां मिलती हैं। महिला प्रशिक्षुओं के यूं सड़क पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर देने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वे प्रशिक्षुओं से बार-बार अंदर चलकर अपनी समस्याएं बताने को कहते रहे। आश्वासन देते रहे कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा लेकिन महिला प्रशिक्षु सुबह से काफी देर तक वहीं जमीं रहीं। बाद में उनका गुस्सा थोड़ा शांत हुआ तो वे अंदर गईं। प्रदर्शन के दौरान मह...