पाकुड़, जुलाई 25 -- हिरणपुर। एसं जिस पंचायत भवन से विकास की बागडोर लिखी जाती है। उस भवन तक जाने का एक मात्र रास्ते में पानी भरा हुआ है। हम बात कर रहे हैं तारापुर गांव स्थित सुंदरपुर पंचायत भवन की। यहां लोग लबालब पानी भरे रास्ते से होकर पंचायत भवन तक जाने को विवश हैं। परंतु जिस पंचायत भवन से पूरे पंचायत के विकास की योजना तैयार होती है, वहां की दशा ऐसी होगी तो पूरे पंचायत का क्या हाल होगा? जबकि लाखों रुपये पंचायत के सौंदर्यीकरण में खर्च कर दिए जा रहे हैं। परंतु इस समस्या की सुध लेने वाला कोई नहीं है। न इसकी सुध पंचायत के पदाधिकारी ले रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधि। जिस कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर शुक्रवार को आयोजित शिविर में भी न केवल ग्रामीणों को इसी रास्ते से जाना पड़ा। बल्कि जिला भूअर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक व सी...