फिरोजाबाद, जुलाई 3 -- थाना टूंडला क्षेत्र में पानी भरे ड्रम में गिरने से एक मासूम बालक की मौत हो गई। परिवारीजन शव बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए। नागऊ निवासी नीरज का 3 वर्षीय पुत्र हर्ष गुरुवार को घर में खेल रहा था। खेलते खेलते वह वहा रखे पानी भरे ड्रम में गिर पड़ा। वह पानी में डूब गया। उसके बारे में किसी को काफी समय तक पता नहीं चला। काफी देर तक जब हर्ष किसी को दिखाई नहीं दिया तो परिजन घबरा गए। वह लोग उसकी तलाश करने लगे। तलाश करते करे देखा कि बालक पानी भरे ड्रम में उल्टा पड़ा था। परिजन तुरंत पानी भरे ड्रम से बाल को बाहर निकालकर लाए। पानी में डूबने के कारण वह अचेत हो गया। उसकी हालत देख परिजन घबरा गए। उनके पड़ोस के लोग भी वहां पर आ गए। परिजन बालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी ...