रामगढ़, अगस्त 10 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी खटाल में एक दो वर्षीय बच्चे आशी की रविवार को पानी भरे टब में डूबने से मौत हो गई। इससे बच्चे के माता पिता और परिवार वालों का रो- रोक बुरा हाल है। परिजन इस संबंध में कुछ भी बताने से मना कर रहे हैं। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि बच्चा खेलते खेलते पानी भरे टब में गिर गया। इसके बाद परिजन उसे स्थानीय चिकित्सक के पास, फिर बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ के निजी अस्पताल में ले गए। जहां बच्चे को डॉक्टर में मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...