किशनगंज, दिसम्बर 26 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के लहरा फुलवारी में पानी भरे गड्ढे में डूबने से चार वर्षीय बच्चे सूर्य कुमार की मौत हो गई। घटना गुरुवार देर शाम की है। सूचना पर किशनगंज सदर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई। बच्चे के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया है। मामले में किशनगंज सदर थाना में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। किशनगंज सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि पानी भरे गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत मामले मे प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। आगे जांच की जा रही है। बताया जाता है की फुलवारी के रहने वाला संजय सिंह का चार वर्षीय पुत्र सूर्य कुमार गुरुवार को घर से लापता हो गया था। काफी खोजबीन करने पर भी बच्चा नहीं मिला। इसके बाद घर व...