मिर्जापुर, जुलाई 27 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मठना गांव में शनिवार की शाम को शौच करने गई किशोरी का शव रविवार की सुबह खेत के पास स्थित पानी भरे गढ्ढे में मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोरी गांव निवासी अपने नाना के घर पर रह रही थी। किशोरी के नाना मोतीलाल पटेल के अनुसार 14 वर्षीय अमीषा पटेल शनिवार की शाम घर से शौच के लिए बाहर गई थी। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की,लेकिन रात में कहीं भी पता नहीं चला। रविवार की सुबह सीवान में पानी से भरे गढ्ढे में किशोरी का शव मिला। किशोरी का शव मिलने की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया। किशोरी के पिता ने उसकी मां को छोड़ दिया है। किशोरी बचपन से ही अपने ननिहाल में रहती थी। मृतका कक्षा आठ की छात्रा थी। थाना प्रभारी अमित...