हाजीपुर, अगस्त 24 -- लालगंज, संवाद सूत्र। रविवार को लालगंज थाना क्षेत्र के अगरपुर स्थित हाईस्कूल फील्ड के समीप एक पानी भरे गड्ढे से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया। पानी में शव उपलाते हुए मिलने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घटना की जानकारी लालगंज थाना को दिया। सूचना पर पहुंची लालगंज थाना की पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव की पहचान में जुट गई। शव की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र की अगरपुर मुहल्ले की रसीद मियां की 40 वर्षीय विवाहिता बेटी साजिदा उर्फ रुकसना खातून के रूप में हुई है। शव का पोस्टमार्टम के लिए तैयार न होने पर पुलिस ने शव को परिजनों सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया की उनकी बेटी रुकसाना खातून शादीशुदा है। कुछ दिन पहले महिला के पति की मौत हो गई थी। जिसके बाद से रुकसाना मानसिक ...