मऊ, नवम्बर 4 -- पूराघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा खुखुन्दवा में शनिवार की शाम घर से निकले एक युवक का शव सोमवार की सुबह घर से करीब 50 मीटर दूर पानी से भरे गड्ढे में उतराया मिला। घटना की जानकारी होते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार ग्रामसभा खुखुन्दवा निवासी बिंदु राजभर का 18 वर्षीय पुत्र चंद्रमोहन राजभर शनिवार की शाम करीब पांच बजे घर से यह कहकर निकला कि वह थोड़ी देर में लौट आएगा। लेकिन देर रात तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजन चिंतित हो उठे। रातभर तलाश के बाद भी जब युवक का पता नहीं चला तो रविवार को परिजनों ने कोपागंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सोमवार की ...