बरेली, जुलाई 22 -- फोटो 07- शिवपुरी में किसान की लाश गडडे में मिली, जिसकी बाहर निकलवाती पुलिस 08- शिवपुरी में किसान की लाश मिलने के बाद गम में महिलायें सोमवार को धान की फसल में खाद डालने गया था किसान शिवपुरी, संवाददाता। धान की फसल में खाद डालने गये किसान का शव दूसरे दिन खेत से कुछ दूरी पर पानी के गड्ढे में मिला। परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। गांव शिवपुरी के किसान हर स्वरूप उर्फ गप्पे (50) सोमवार को धान की फसल में खाद डालने अपनी घोड़ा बग्गी से गए थे। जब वह खेत से दोपहर बाद तक नहीं लौटे तो परिवार के लोग उन्हें देखने गए। वहां आसपास देखा तो उनकी चप्पल और कपड़े खेत की मेड़ पर रखे मिले, लेकिन वह दिखाई नहीं दिए तो परिजनों ने उन्हें आसपास तलाश किया पर कोई पता नहीं चला। श...