गोड्डा, दिसम्बर 24 -- मेहरमा, एक संवाददाता। मेहरमा थाना क्षेत्र के धमड़ी-बरारी मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम धान से लदी एक ट्रैक्टर पानी भरे गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे चालक और सहचालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत झल्ला टोला निवासी बेहड़ सोरेन के पुत्र पांड़े के रूप में, जबकि सहचालक की पहचान बरारी निवासी आजादी पासवान के 20 वर्षीय पुत्र विकास पासवान के रूप में हुई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दहाड़ें मारकर रोने लगे। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर शंकरपुर के बरारी स्थित झल्ला टोला से धान लादकर पिरोजपुर- बाराहाट की ओर जा रही थी कि धमड़ी के पहले सड़क के किनारे गड्ढे के पास ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया तथा गड्ढे में जा गिरी। ट्रैक्...