मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- औराई, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की घनश्यामपुर पंचायत के कल्याणपुर निवासी श्याम कुमार साह के नौ वर्षीय पुत्र गोलू कुमार की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। पड़ोसी रामनाथ राय ने बताया कि शुक्रवार की शाम पांच बजे गोलू चौर में बकरी चराने गया था। वहां पानी भरे गड्ढे में नहाने के लिए उतर गया। गड्ढे की अधिक गहराई होने के कारण वह डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो परिजनों को सूचना दी। भागे-भागे परिजन पहुंचे। उसके बाद शव को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। इधर, बच्चे की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...