मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मड़वन। करजा थाना क्षेत्र के फंदा चौर में गुरुवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से लापता 13 वर्षीय पंकज कुमार का शव शुक्रवार को एनडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया। तुर्की थाना क्षेत्र के गौरैया दुबियाही निवासी सुरेश सहनी का पुत्र पंकज कुमार अपने दोस्त के साथ घोंघा चुनने चौर में गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से गड्ढे में गिर गया था। थानेदार कृष्णकांत मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...