पूर्णिया, जुलाई 27 -- रूपौली, एक संवाददाता। मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंझरी गांव निवासी एक बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक बालक सजीर आलम का लगभग सात वर्षीय पुत्र अंसार था। घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बच्चों के साथ खेलने के क्रम में घर से कुछ दूरी पर गया था। खेलने के क्रम में गड्ढे में भरे पानी में डूब गया। साथ के बच्चे के द्वारा हल्ला किया गया। इसके बाद तत्काल परिजन और ग्रामीणों के मदद से बच्चे कोपानी से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...