दरभंगा, जून 10 -- सिंहवाड़ा। सिमरी थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में मंगलवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी। जेसीबी की खुदाई से बने तालाबनुमा पानी भरे गड्ढे से स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत कर दोनों बहनों के शवों को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया गया है कि सुधीर राम की दो बेटियां छह वर्षीया अनामिका और चार वर्षीया मंतिका कुम्हरपुरा चौर में शाम के समय खेल रही थी। इसी बीच जेसीबी के गड्ढे से बनाए गए गड्ढे में भरे पानी में छोटी बहन का पैर फिसल गया। उसे डूबती देख बड़ी बहन ने उसे बचाने कि जैसे ही कोशिश की, वह भी पानी में चली गई। परिजनों ने बताया कि सुधीर राम की पत्नी अमृता देवी डेरा से दवा लेने दुकान पर गई थी। इस...