बेगुसराय, अक्टूबर 10 -- साहेबपुरकमाल। थाना क्षेत्र के हीराटोल गांव में शुक्रवार को पानी भरे गड्ढे में डूब जाने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान हीराटोल गांव निवासी अर्जुन यादव के पुत्र नारद कुमार के रुप में की गयी। परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार वह खेलने के लिए घर से निकला था। इसी क्रम में पानी भरे गड्ढे में गिर गया। जब तक लोगों को उसके डूबने की बात पता चली और लोगों ने उसे गड्ढे से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...