लातेहार, सितम्बर 11 -- लातेहार, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर एक करकट में पानी से भरे एक गड्डे में डूबने से एक पांच वर्षीय बच्‍चे की मौत हो गई। घटना मंगलवार की सुबह दस बजे की है। मृत बच्‍चे की पहचान फैज अली, पिता वजीर अंसारी के रूप में की गयी है। बताया है कि फैज अली अपने छोटे भाई और छोटी बहन के साथ पढ़ने आंगनबाड़ी केंद्र जा रहा था। रास्‍ते में मुर्गा फार्म के पास एक गड्डा था और बरसात में उसमें पानी भर गया था। आंगनबाड़ी जाते समय फैज का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा। बच्‍चों के द्वारा शोर मचाये जाने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और बच्‍चे को बाहर निकाला। वहीं उसे तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक बच्‍चे के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्र...