खगडि़या, नवम्बर 11 -- बेलदौर । एक संवाददाता पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना सोमवार को बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर पांच यद्दु बासा बहियार में अपराह्न की बताई जा रही है। घटना के जानकारी पर परिजनों का रो रो कर बुरी हाल बनी हुई है। मृत बालक की पहचान यद्दु बासा गांव निवासी नवीन पासवान के पांच वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है। बालक के डूबने की खबर पर परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया, जहां इलाज के जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना की जानकारी पर सीओ के निर्देश पर आरओ सत्यनारायण झा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर परिजनों को शव का पोस्टमार्टम करवाकर इसकी रिपोर्ट सौंपने का...