मोतिहारी, सितम्बर 15 -- सिकरहना। खैरवा टोला लौखान में रविवार की संध्या पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक खैरवा टोला लौखान निवासी उमेश सिंह के पुत्र देवानंद कुमार (14) है। मृतक किसी काम से वहां गया था, जहां पैर फिसलने से गड्ढे में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत: हरसिद्धि। गायघाट पंचायत के रामनगर के समीप नहर में डूबने से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। मृत बच्चा मनीष कुमार अपने ननिहाल में रहकर पढ़ता था। वह प्रभु महतो का पुत्र है। मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह ने बताया कि मनीष अपने परिजन के साथ शाम में जीउतिया नहाने नहर में गया था। जहां वह नहर में डूब गया। शव देर शाम में नहर से निकाला गया। दारोगा शम्भू मालाकार मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम में भेजा है। घटना के बाद मनीष के ननिहाल मे...