दरभंगा, सितम्बर 20 -- जाले। थाना क्षेत्र के मुरैठा रेलवे फ्लैग स्टेशन से पश्चिम गंगा चौरी सोनपट्टी पुल के पास जेसीबी से खोदे गए तालाबनुमा पानी भरे गढ्ढ़े में शुक्रवार को डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। मृतकाओं में दो चचेरी बहनें व एक पड़ोस की बच्ची था। उनकी पहचान मुरैठा पंचायत के वार्ड पांच निवासी विनोद ठाकुर की पुत्री अमृता कुमारी (13), राजकुमार ठाकुर की पुत्री किरण कुमारी (11) और रामनाथ ठाकुर की पुत्री संगीता कुमारी (13) के रूप में हुई है। तीनों मजदूर परिवार की थीं। वे दोपहर करीब तीन बजे अपने घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित तालाबनुमा गड्ढे से पूजा के दीये बनाने के लिए मिट्टी लाने गई थी। इसी बीच तेज बारिश होने लगी। पहले एक बच्ची गड्ढे में फिसल गई। इसके बाद उसे बचाने के क्रम में तीनों डूब गईं। घटनास्थल के पास मौजूद एक बच्चे ने ...