बांका, अगस्त 25 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के भीतिया पंचायत अंतर्गत नवाडीह गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति मनोज मंडल की मौत हो गई। घटना शनिवार की देर शाम की बताई जा रही है। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने धान के खेत में उसे मृत अवस्था में उसे देखा। जिसकी सूचना पाकर थाना के एसआई मनीष कुमार सुरक्षा बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया। थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त था। जो शनिवार की देर शाम मजदूरी कर वापस घर लौट के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूब गया और उसकी मौत हो गई है। उसे एक पुत्री और दो पुत्र है। पुत्री की शादीसुदा है। घटना के बाद मृतका की पत्नी संगीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्...