बांका, जुलाई 19 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि बेलहर थाना क्षेत्र के छोटकी बसार गांव के पास जंगल के किनारे बेलहरना सिंचाई नहर के बगल पानी भरे गहरे गड्ढे में डूब जाने से गांव के आदिवासी चरवाहा युवक शिवलाल हेंब्रम(35) की मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। मृतक के पिता छोटेलाल हेंब्रम ने बताया की बुधवार को उनका पुत्र गाय चराने जंगल में गया था। इसके बाद लौट कर घर नहीं आया। बुधवार को शाम तक घर नहीं आने से उन्होंने परिजनों के साथ मिलकर खोजबीन शुरू किया। इसके बाद शुक्रवार को सुबह पानी भरे गड्ढे में उनके पुत्र का शव मिला। शव मिलने की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। मृतक के शव को देखने के लिए कई गांव के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इधर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ...