मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- गायघाट, एक संवाददाता। सुस्ता टोक में शुक्रवार देर शाम पानी भरे गड्ढे में डूबने से सुखदेव राम (58) की मौत हो गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। सुखदेव के पुत्र सतीश कुमार ने बताया कि पिता शाम में शौच के लिए निकले थे। गांव में चारों तरफ बाढ़ का पानी भरा हुआ है। घर आने में देरी हुई तो खोजने निकले। इसी बीच पानी में उनका गमछा दिखा। डूबने की आशंका पर खोजबीन की गई तो पिता का शव बरामद हुआ। बेनीबाद थानेदार साकेत कुमार शार्दूल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...